ये तीसरी विराट दीवानी जिसने अनुष्का के काम खड़े किए!




Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) के कान तो खड़े होंगे ही। जब पति इतना मशहूर हो, और लड़कियाँ डोरे डालें, तो पत्नी के माथे पर बल तो पड़ेगा ही। Virat Kohli (विराट कोहली) के दो चक्कर जब जड़ पकड़ ही रहे थे, तब Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) ने उसे उखाड़ फेंका था। अब एक तीसरी लड़की मुश्किल कर रही है। Virat Kohli (विराट कोहली) ने हाल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में अपने 16 साल पूरे किए हैं। ना जाने कितनी लड़कियों का सपना होगा कि Virat Kohli (विराट कोहली) उनसे शादी करें। वो तो हुआ नहीं - आज से सात साल पहले Virat Kohli (विराट कोहली) और Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) शादी के पवित्र बंधन में बंध गये। अब तो दो बच्चे भी हैं। Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) लेकिन Virat Kohli (विराट कोहली) पर अब भी कड़ी नज़र रखती हैं। पहले तो स्टेडियम में मैच में आके बैठ जाती थी। फिर क्रिकेट टीम (Cricket Team) के दौरों में भी Virat Kohli (विराट कोहली) के साथ लद लेती थी। जब पहले बच्चे की जन्म की तिथि पास आयी तो Virat Kohli (विराट कोहली) ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा छोड़ कर Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) के पास आ गये। दूसरे बच्चे के निकट आने पर तो उन्होंने इस साल England (इंग्लैंड)  के ख़िलाफ़ पूरी श्रृंखला ही छोड़ दी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी Virat Kohli (विराट कोहली) अपने को एक गुरवान्वित पति कहते हैं। लेकिन किसी मर्द पर कोई लड़की डोरे डाले तो ऋषि Vishvamitra (विश्वामित्र) भी फिसल गये थे। Virat Kohli (विराट कोहली)  तो उतेजित होने वाले व्यक्ति हैं। पहली लड़की जो Virat Kohli (विराट कोहली)  को लेकर सुर्ख़ियों में आयी वो एक अफ़ग़ानी लड़की थी। नाम तो वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi)। खूबसूरत इतनी कि जैसे ईश्वर ने फ़ुरसत से बनाया हो। देखिए तो वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi) कैसी लगती है। होने को तो अफ़ग़ानी हैं पर रहती दुबई में हैं। Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) के कान तब खड़े हुए जब वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi) ने Virat Kohli (विराट कोहली) की जर्सी पहनी। उन्होंने कहा कि ये जर्सी उन्हें Virat Kohli (विराट कोहली) ने दी है। Virat Kohli (विराट कोहली) ने ये जर्सी दी ही नहीं, उसे ऑटोग्राफ भी किया। अब Virat Kohli (विराट कोहली) के फैन्स तो करोड़ों हैं। सबको विराट जर्सी थोड़े ही देते हैं। ख़ासकर वो जर्सी जिसका वो ऑक्शन करें तो लाखों में बाइक। ये 2022 के Asia Cup (एशिया कप)की बात है। इंडिया (INDIA) और अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan)  के बीच का मैच था और Virat Kohli (विराट कोहली) ने इस मैच में सैकड़ा लगाया था। वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi) ने इस बात का खुलासा पूरे एक साल बाद किया। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने Virat Kohli (विराट कोहली) की जर्सी पहनी हुई थी - और वो Virat Kohli (विराट कोहली) के नाम की तरफ़ इशारा भी कर रही थी। देखिए उनकी ये ट्विटर की पोस्ट। बस वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi) ने ये खुलासा किया और उनका पत्ता साफ़। Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) ने ये क़िस्सा पनपने से पहले ही ख़त्म कर दिया। दूसरा क़िस्सा जो सुर्ख़ियों में आया वो इंग्लैंड (England) की एक महिला क्रिकेटर Danni Wyatt (डेनिएल वैट) का था। इंडिया टीम (INDA Team) इंग्लैंड (England) का दौरा कर रही थी और Danni Wyatt (डेनिएल वैट) सुर्ख़ियों में आयी जब वो मैदान पर एक बैनर लेकर खड़ी हुई थी जिसमें लिखा था: Virat Kohli (विराट कोहली) क्या मुझसे शादी करोगे। ख़ैर शादी कहाँ होती पर Virat Kohli (विराट कोहली) ने उसी दौरे पर Danni Wyatt (डेनिएल वैट) तो अपना एक बल्ला ज़रूर दिया था। बस ये बात सामने आयी और ये लड़की भी गई काम से। अब ये तीसरी खबर न्यू जीलैंड (New Zealand) की एक महिला क्रिकेटर की है। इसका नाम है Xara Jetly (ज़ारा जेटली)। ये भी बला की खूबसूरत है। Xara Jetly (ज़ारा जेटली) कहती हैं कि उनका लक्ष्य है Virat Kohli (विराट कोहली) के साथ एक फोटो खिचवायें और उसे इंस्टाग्राम पर डालें। Xara Jetly (ज़ारा जेटली) ने ये बोल तो दिया लेकिन ख़ुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। एक तो इंडिया (INDIA) का न्यू जीलैंड (New Zealand) का दौरा 2026 में हैं। यानी मंज़िल दूर है। और फिर Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) पहले से ही सतर्क हो गई होंगी। Virat Kohli (विराट कोहली) क्रिकेट के मैदान पर भले ही सब को बॉस करते हों, पर घर की तो होम मिनिस्टर Virat Kohli (विराट कोहली) ही हैं। इस बार भी Virat Kohli (विराट कोहली) की नकेल खींच के रखी जाएगी।